वर्डपैड क्या है और इसे कैसे यूज करते है ? anikshayguru.com
Anikshay kumar
0
टिप्पणियाँ
“वर्डपैड क्या है और इसे कैसे यूज करते है ?”
‘वर्डपैड क्या है और कैसे यूज करते है’ पूरा जानकारी हिंदी में
ANIKSHAYGURU.BLOGSPOT.COM द्वारा प्रसारित -
‘वर्डपैड क्या है और इसे कैसे यूज करते है’ अगर आप लोग कंप्यूटर चलाते होंगे तो जानते ही होंगे की
‘वर्डपैड क्या है और कैसे यूज करते है’ यदि नही जानते है तो आज जरूर जानेंगे !
आज के इस आर्टिकल में आप लोग जानेंगे वर्डपैड क्या है. बेसिक से लेकर एडवांस तक
मेरा नाम अनिक्षय कुमार और आपका स्वागत है एक और नये आर्टिकल में तो चलिए शुरू करते है -
वर्डपैड क्या है वर्डपैड एक वर्ड प्रोसेसिंग प्रोग्राम है जिसकी मदद से हम बहुत कुछ कर सकते है जैसे लैटर लिखना,
टाइपिंग करना आदि .
वर्डपैड एक माइक्रोसॉफ्ट का ही सॉफ्टवेर है जिस में हम कोई भी टेक्स्ट लिखने जैसे कार्य करते है ये आज कल के सभी
कंप्यूटर में पहले से ही इनस्टॉल रहता है .
यह नोटपैड की तुलना में काफी अच्छा है प्रोग्राम है . इसमें आप छोटे-मोटे ग्राफ़िक का कार्य भी कर सकते है .
वर्डपैड को हम तीन तरीको से खोल सकते है -
पहला तरीका यह है की आप स्टार्ट बटन पर क्लिक करे फिर उसके बाद Windows Accessories पर क्लिक
करे तो वहा पर आपको वर्डपैड दिखेगा वहा से वर्डपैड को खोल सकते है .
दूसरा तरीका आप अपने कंप्यूटर के किबोर्ड से जैसे ही विंडोज की के साथ में आर की (Windows + R) को प्रेस
करेंगे तो एक बॉक्स खुलकर आयेगा जिसमे आपको wordpad लिखकर इंटर कर देना है, इंटर करते ही वर्डपैड खुल
जायेगा .
तीसरा तरीका सबसे आसान है इसमें आपको कंप्यूटर के सर्च बार में वर्डपैड लिखना है. लिखते ही आपके सामने वर्डपैड
आ जायेगा वहा पर वर्डपैड पर क्लिक करके वर्डपैड को ओपन कर सकते है.
वर्डपैड में बहुत कम आप्शन देखने को मिलते है इसमें केवल तीन ही आप्शन होते है- फाइल मेनू , होम मेनू,
व्यू मेनू.
फाइल मेनू पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने न्यू, ओपन, सेव, सेव अस, प्रिंट, पेज सेटअप, सेंड इन ईमेल, अबाउट
वर्डपैड, एग्जिट का आप्शन मिलता है जहा से आप इन सब का इस्तेमाल कर सकते है-
न्यू पर क्लिक कर के आप एक नया पेज या डाकुमेंट ले सकते है नया पेज या डाकुमेंट लेने के लिए आप अपने किबोर्ड से
कण्ट्रोल के साथ यन(Ctrl+N) की को दबा कर ले सकते है.
ओपन पर क्लिक करके आप पहले से बनी फाइल को खोल सकते है इसकी शॉर्टकट की है कण्ट्रोल के साथ ओ
(Ctrl+O). कण्ट्रोल के साथ ओ को दबाने से पहले से बनी फाइल की लिस्ट आपके सामने आ जाएगी जहा से आप उन
फाइल को खोल सकते है.
सेव पर क्लिक करके फाइल को सेव यानि की सुरक्षित कर सकते है इस कार्य को अपने किबोर्ड से कण्ट्रोल की और यस
बटन (Ctrl+S) को एक साथ क्लिक करके फाइल को सेव कर सकते है.
सेव अस का इस्तेमाल सेव की गयी फाइल को फिर से किसी दुसरे नाम से या किसी दुसरे फॉर्मेट में सेव करने के लिए
करते है इसकी शॉर्टकट है कंट्रोल + शिफ्ट + यस .
Disk Operating System क्या है ?
Print पर जैसे ही क्लिक करेंगे आपके सामने तीन प्रकार प्रिंट के आप्शन होंगे जो की इस प्रकार है -
पहले वाले प्रिंट पर लिक्क करके प्रिंट करने से पहले प्रिंट की कुछ सेटिंग कर सकते है जैसे की प्रिंटर चूज करना , कितना
पेज प्रिंट करना है उसे चुनना, आदि कई सेटिंग कर सकते है उसके बाद प्रिंट कर सकते है .
Quick print पर क्लिक करके आप पेज को डायरेक्ट प्रिंट कर सकते है इसमें कोई सेटिंग का आप्शन देखने को नही
मिलता जो सेटिंग पहले से रहती है उसी के आधार पर पेज प्रिंट हो जाता है .
Print Preview का अर्थ है की आप किसी भी पेज को प्रिंट करने से पहले उसे देखना, की वो पेज प्रिंट के बाद कैसा दिखेगा
तो कोई भी पेज को प्रिंट करने से पहले उसे जरूर देखना चाहिए .
पेज सेटअप पर क्लिक करके पेज की सारी सेटिंग कर सकते है जैसे ही आप पेज सेटअप पर क्लिक करेंगे तो आपके
सामने एक ऐसा बॉक्स खुल सामने आएगा यहा से आप पेज की सेटिंग कर सकते है. यहा पर Paper, Orientation,
Margins का आप्शन मिलता है-
पेपर आप्शन के अन्दर साइज़ पर क्लिक करके पेज का साइज़ चेंज कर सकते है, ओरिएंटेशन के अंदर आपको दो
विकल्प मिलते है पहला पोर्ट्रेट, जिस पर क्लिक करने से पेज वर्टिकल (खड़ा) हो जाता है और दुसरे विकल्प-
लैंडस्केप पर क्लिक करने से पेज होरिजंटल (बेडा) हो जाता है. उसके बाद है मर्गिंस का आप्शन यहा से आप मार्जिन
सेट कर सकते है लेफ्ट , राईट , ऊपर , निचे के लिए .
यहा से आप अपनी फाइल को ईमेल के द्वारा किसी को भी भेज सकते है, जिसके लिए आपको माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक पर
प्रोफाइल होना अनिवार्य है .
About Wordpad पर क्लिक कर के आप अपने वर्डपैड के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है .
Home menu के अन्दर कई टैब आते है जो इस प्रकार है -
Clipboard के अन्दर तीन आप्शन मिलते है .
किसी भी शब्द या फोटो या फाइल को एक स्थान से दुसरे स्थान पर ले जाने के लिए cut का इस्तेमाल करते है जैसे-
ram एक शब्द है तो इसे कट करने के लिए सबसे पहले इसे सेलेक्ट करेगे उसके बाद कट आप्शन पर क्लिक करेंगे राम
शब्द वहा से कट चूका होगा, उसे जहा चाहे पेस्ट कर सकते है .
किसी भी शब्द या पैराग्राफ या फिर कोई भी चीज को जो एक जैसा ही है उसे हम कॉपी करके कितनी भी बार दोहरा
सकते है पेस्ट कर सकते है जबकि कट आप्शन से के फाइल एक बार ही पेस्ट होती है .
किसी भी शब्द को जिसे हमने कॉपी या कट किया है उसे हम दो तरीके से पेस्ट कर सकते है. पहला है पेस्ट जिससे हम ने
जैसा कॉपी किया है वैसे ही पेस्ट होगा और दूसरे तरीके से जो की है पेस्ट स्पेशल.
इससे हम पेस्ट करते वक्त थोरी चेंजेस ला सकते है जैसे उसका फॉर्मेट चेंज करना, कलर चेंज करना आदि .
Font आप्शन के अन्दर कई विकल्प होते है -
फॉण्ट फॅमिली पर जब आप क्लिक करेंगे तो आपके सामने आपके कंप्यूटर में जितने भी फॉण्ट है वो सब खुल कर आ
जायेंगे वहा से आप किसी भी फॉण्ट पर क्लिक करके आसानी से फॉण्ट चेज कर सकते है.
फॉण्ट साइज़ पर क्लिक करके शब्द का आकार बदल सकते है यहा पर आपको फॉण्ट का साइज़ देखने को मिलेगा .
ग्रो फॉण्ट का मतलब है की फॉण्ट के साइज़ का आकार बढ़ाना इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको पहले कोई शब्द या
पैराग्राफ को सेलेक्ट करना पड़ेगा, सेलेक्ट करने के बाद जब आप ग्रो फॉण्ट पर क्लिक करेंगे तो फॉण्ट का साइज़ बढता
हुआ दिखाई देगा .
श्रिंक फॉण्ट का यूज हम तब करते है जब हमें कोई पैराग्राफ या किसी शब्द को छोटा करना होता है.
इस कार्य को करने के लिए पैराग्राफ या शब्द को सेलेक्ट कर के श्रिंक फॉण्ट पर क्लिक करते है जितनी बार आप श्रिंक
फॉण्ट पर क्लिक करेंगे उतना ही फॉण्ट छोटा होता जायेगा.
बोल्ड का इस्तेमाल करने के लिए लेटर (शब्द) को सेलेक्ट करते है उसके बाद बोल्ड पर क्लिक करते है है जिससे शब्द
मोटा दिखने लगता है .
इटैलिक पर क्लिक करके किसी पैराग्रफ या शब्द को तिरछा कर सकते है उसके लिए भी सब को सेलेक्ट करके इटैलिक
पर क्लिक करते है या फिर शब्द लिखने से पहले ही इटैलिक पर क्लिक कर ले .
अंडरलाइन का मतलब है किसी सब्द के निचे लाइन देना अंडरलाइन पर क्लिक करके जो भी शब्द लिखेंगे उसके निचे
अंडरलाइन आएगा .
स्ट्राइक थ्रो पर क्लिक करके किसी शब्द में स्ट्राइक थ्रो का इस्तेमाल कर सकते है जैसे - AnikshayGuru.Com
सबस्क्रिप्ट का यूज ज्यादातर मैथ, विज्ञान में होता इस पर क्लिक करेंगे तो H2O जैसा की आप लोग जानते ही होंगे H2O
पानी का सूत्र है इसमें 2, H के निचे आ जाता है .
सुपरस्क्रिप्ट का इस्तेमाल गणित में धात (होल स्कोयर) दिखाने के लिए होता है . जैसे - (A+B) का होल स्कोअर .
टेक्स्ट कलर पर क्लिक करके अछारो का रंग बदल सकते है जिससे शब्दों का कलर चेंज हो जाता है.
टेक्स्ट हाई लाइट करने के लियें सबसे पहले जहा तक टेक्स्ट को हाईलाइट करना है उन सभी को सेलेक्ट करते है उसके
बाद टेक्स्ट हाईलाइट पर क्लिक करते है यदि आपको कलर चेज करना है तो दिए कॉर्नर पर क्लिक करके कलर को बदल
सकते है .
किसी भी शब्द को छोटा करने के लिए शब्द को सेलेक्ट करके Decrease indent पर बार बार टैप करके जितना आप
चाहे उतना छोटा कर सकते है.
किसी भी शब्द को बड़ा करने के लिए शब्द को सेलेक्ट करके Increase indent पर बार बार टैप करके जितना आप चाहे
उतना बड़ा कर सकते है.
इस आप्शन पर क्लिक करके आप सब हेडिंग तैयार कर सकते है जैसा की मैंने ऊपर पैराग्राफ के नीचे सब हेडिंग बनाया है.
इस आप्शन पर क्लिक करके आप लाइन के बीच का जगह को कम ज्यादा कर सकते है .
किसी भी पैराग्राफ को बाये तरफ से सुरू होने के इस आप्शन का यूज करते है अर्थात दाए तरफ मार्जिन छोड़ने के लिए,
इसका यूज कीबोर्ड से भी कर सकते है जिसकी शॉर्टकट की है कण्ट्रोल + यल.
लाइन्स को बीचो बीच लाने के लिए इसका प्रोयोग करते है. पहले पूरे पैराग्राफ को सेलेक्ट कर ले उसके बाद कीबोर्ड से
कण्ट्रोल + E को दबाये.
किसी भी लाइन्स को बाये तरफ से सुरू होने के इस आप्शन का यूज करते है इसका यूज कीबोर्ड से भी कर सकते है
जिसकी शॉर्टकट की है कण्ट्रोल + R.
इस आप्शन का यूज करके आप लाइन्स को बीच में कर सकते है इससे लाइन बाये और दाए दोनों तरफ बराबर का मार्जिन
छोडती है .
इस आप्शन पर क्लिक करेंगे तो आप के सामने एक विंडो ओपन होगी -
यहा से आप ओ सारी सेटिंग कर सकते है जो उपर अभी बताई गयी है .
इस आप्शन पर क्लिक करके अपनी कंप्यूटर से कोई भी इमेज ला सकते है उसे एडिट कर सकते है .
ये आप्शन एक सॉफ्टवेर का लिंक है इस पर क्लिक करके आप डायरेक्टली पेंट सॉफ्टवेर पर जा सकते है वहा पर बनी या
बनाई गयी इमेज को यहा पर ला सकते है.
डेट एंड टाइम पर क्लिक करके अपने पेज पर डेट या टाइम आसानी से लगा सकते है .
इस आप्शन पर क्लिक करके आप किसी भी सॉफ्टवेर का फाइल या फोटो अपने वर्डपैड पर ला सकते है.
Find option पर क्लिक करके पेज पर किसी भी शब्द को फाइंड कर सकते है.
इस आप्शन क्लिक करके किसी शब्द को चेज कर सकते है जैसे आप इस पर क्लिक करते है तो आपके सामने एक विंडो
ओपन होगी जिसमे दो विकल्प दिए होंगे-
पहला Find what इस में आपको उस शब्द को लिखना है जिसे आपको बदलना है उसके बाद दूसरा आप्शन Replace
with इस में आप को वो लिखना है जो आप बदलना चाहते है. उसके बाद replace, replace all पर क्लिक करे .
इस आप्शन पर क्लिक करके आप पुरे पैराग्राफ , पूरे पेज को एक साथ सेलेक्ट कर सकते है इसका शॉर्टकट कण्ट्रोल+A है.