“वर्डपैड क्या है और इसे कैसे यूज करते है ?”

‘वर्डपैड क्या है और कैसे यूज करते है’ पूरा जानकारी हिंदी में

 ANIKSHAYGURU.BLOGSPOT.COM द्वारा प्रसारित -


        ‘वर्डपैड क्या है और इसे कैसे यूज करते है’ अगर आप लोग कंप्यूटर चलाते होंगे तो जानते ही होंगे की

‘वर्डपैड क्या है और कैसे यूज करते है’  यदि नही जानते है तो आज जरूर जानेंगे !

        आज के इस आर्टिकल में आप लोग जानेंगे वर्डपैड क्या है. बेसिक से लेकर एडवांस तक

मेरा नाम अनिक्षय कुमार और आपका स्वागत है एक और नये आर्टिकल में तो चलिए शुरू करते है -

वर्डपैड क्या है और इसे कैसे यूज करते है ? anikshayguru.com

वर्डपैड क्या है और इसे कैसे यूज करते है ?

वर्डपैड क्या है वर्डपैड एक वर्ड प्रोसेसिंग प्रोग्राम है जिसकी मदद से हम बहुत कुछ कर सकते है जैसे लैटर लिखना,

टाइपिंग करना आदि .

वर्डपैड एक माइक्रोसॉफ्ट का ही सॉफ्टवेर है जिस में हम कोई भी टेक्स्ट लिखने जैसे कार्य करते है ये आज कल के सभी

कंप्यूटर में पहले से ही इनस्टॉल रहता है .

यह नोटपैड की तुलना में काफी अच्छा है प्रोग्राम है . इसमें आप छोटे-मोटे ग्राफ़िक का कार्य भी कर सकते है .


वर्डपैड को कैसे ओपन करते है ?

वर्डपैड को हम तीन तरीको से खोल सकते है -


पहला तरीका यह है की आप स्टार्ट बटन पर क्लिक करे फिर उसके बाद Windows Accessories पर क्लिक

करे तो वहा पर आपको वर्डपैड दिखेगा वहा से वर्डपैड को खोल सकते है .


दूसरा तरीका आप अपने कंप्यूटर के किबोर्ड से जैसे ही विंडोज की के साथ में आर की (Windows + R) को प्रेस

करेंगे तो एक बॉक्स खुलकर आयेगा जिसमे आपको wordpad लिखकर इंटर कर देना है, इंटर करते ही वर्डपैड खुल

जायेगा .


तीसरा तरीका सबसे आसान है इसमें आपको कंप्यूटर के सर्च बार में वर्डपैड  लिखना है. लिखते ही आपके सामने वर्डपैड

आ जायेगा वहा पर वर्डपैड पर क्लिक करके वर्डपैड को ओपन कर सकते है.






वर्डपैड क्या है और कैसे यूज करे




वर्डपैड को कैसे यूज करते है 

वर्डपैड में बहुत कम आप्शन देखने को मिलते है इसमें केवल तीन ही आप्शन होते है-  फाइल मेनू , होम मेनू,

व्यू मेनू.



ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है 



फाइल मेनू ऑप्शन्स-

फाइल मेनू पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने न्यू, ओपन, सेव, सेव अस, प्रिंट, पेज सेटअप, सेंड इन ईमेल, अबाउट

वर्डपैड, एग्जिट का आप्शन मिलता है जहा से आप इन सब का इस्तेमाल कर सकते है- 






न्यू (New)-

न्यू पर क्लिक कर के आप एक नया पेज या डाकुमेंट ले सकते है नया पेज या डाकुमेंट लेने के लिए आप अपने किबोर्ड से

कण्ट्रोल के साथ यन(Ctrl+N) की को दबा कर ले सकते है.




ओपन (open)-

ओपन पर क्लिक करके आप पहले से बनी फाइल को खोल सकते है इसकी शॉर्टकट की है कण्ट्रोल के साथ ओ

(Ctrl+O). कण्ट्रोल के साथ ओ को दबाने से पहले से बनी फाइल की लिस्ट आपके सामने आ जाएगी जहा से आप उन

फाइल को खोल सकते है.




सेव (Save)-

सेव पर क्लिक करके फाइल को सेव यानि की सुरक्षित कर सकते है इस कार्य को अपने किबोर्ड से कण्ट्रोल की और यस

बटन (Ctrl+S) को एक साथ क्लिक करके फाइल को सेव कर सकते है.




सेव ऐस(Save As)-

सेव अस का इस्तेमाल सेव की गयी फाइल को फिर से किसी दुसरे नाम से या किसी दुसरे फॉर्मेट में सेव करने के लिए

करते है इसकी शॉर्टकट है कंट्रोल + शिफ्ट + यस . 



Command prompt क्या है ?


Disk Operating System क्या है ?




प्रिंट (print)-

Print पर जैसे ही क्लिक करेंगे आपके सामने तीन प्रकार प्रिंट के आप्शन होंगे जो की इस प्रकार है -

प्रिंट (Print)

क्विक प्रिंट (Quick Print)

प्रीव्यू प्रिंट (Preview Print)


1.  प्रिंट (Print)-

पहले वाले प्रिंट पर लिक्क करके प्रिंट करने से पहले प्रिंट की कुछ सेटिंग कर सकते है जैसे की प्रिंटर चूज करना , कितना

पेज प्रिंट करना है उसे चुनना, आदि कई सेटिंग कर सकते है उसके बाद प्रिंट कर सकते है .


2.  क्विक प्रिंट (Quick Print)-

Quick print पर क्लिक करके आप पेज को डायरेक्ट प्रिंट कर सकते है इसमें कोई सेटिंग का आप्शन देखने को नही

मिलता जो सेटिंग पहले से रहती है उसी के आधार पर पेज प्रिंट हो जाता है .


3.  प्रीव्यू प्रिंट (Preview print)-

Print Preview का अर्थ है की आप किसी भी पेज को प्रिंट करने से पहले उसे देखना, की वो पेज प्रिंट के बाद कैसा दिखेगा

तो कोई भी पेज को प्रिंट करने से पहले उसे जरूर देखना चाहिए .




पेज सेटअप (Page Setup)-

पेज सेटअप पर क्लिक करके पेज की सारी सेटिंग कर सकते है जैसे ही आप पेज सेटअप पर क्लिक करेंगे तो आपके

सामने एक ऐसा बॉक्स खुल सामने आएगा यहा से आप पेज की सेटिंग कर सकते है. यहा पर Paper, Orientation,

Margins का आप्शन मिलता है-


पेपर आप्शन के अन्दर  साइज़ पर क्लिक करके पेज का साइज़ चेंज कर सकते है, ओरिएंटेशन के अंदर आपको दो

विकल्प मिलते है पहला पोर्ट्रेट, जिस पर क्लिक करने से पेज वर्टिकल (खड़ा) हो जाता है और दुसरे विकल्प-

लैंडस्केप पर क्लिक करने से पेज होरिजंटल (बेडा) हो जाता है. उसके बाद है मर्गिंस का आप्शन यहा से आप मार्जिन

सेट कर सकते है लेफ्ट , राईट , ऊपर , निचे के लिए .



What is Notepad in hindi ?


नोटपैड यूज कैसे करे 


सेंड इन ईमेल (Send In Email)-

यहा से आप अपनी फाइल को ईमेल के द्वारा किसी को भी भेज सकते है, जिसके लिए आपको माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक पर

प्रोफाइल होना अनिवार्य है .





अबाउट वर्डपैड (About Wordpad)-

About Wordpad पर क्लिक कर के आप अपने वर्डपैड के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है .



होम मेनू (Home Menu)


Home menu के अन्दर कई टैब आते है जो इस प्रकार है -

Clipboard

Font

Paragraph

Insert

Editing


1. Clipboard

Clipboard के अन्दर तीन आप्शन मिलते है .

Cut

Copy

Paste

Cut-

किसी भी शब्द या फोटो या फाइल को एक स्थान से दुसरे स्थान पर ले जाने के लिए cut का इस्तेमाल करते है जैसे-

ram एक शब्द है तो इसे कट करने के लिए सबसे पहले इसे सेलेक्ट करेगे उसके बाद कट आप्शन पर क्लिक करेंगे राम

शब्द वहा से कट चूका होगा, उसे जहा चाहे पेस्ट कर सकते है .



Copy-

किसी भी शब्द या पैराग्राफ या फिर कोई भी चीज को जो एक जैसा ही है उसे हम कॉपी करके  कितनी भी बार दोहरा

सकते है पेस्ट कर सकते है जबकि कट आप्शन से के फाइल एक बार ही पेस्ट होती है .



Paste-

किसी भी शब्द को जिसे हमने कॉपी या कट किया है उसे हम दो तरीके से पेस्ट कर सकते है. पहला है पेस्ट जिससे हम ने

जैसा कॉपी किया है वैसे ही पेस्ट होगा और दूसरे तरीके से जो की है पेस्ट स्पेशल.

इससे हम पेस्ट करते वक्त थोरी चेंजेस ला सकते है जैसे उसका फॉर्मेट चेंज करना, कलर चेंज करना आदि .






2. Font 

Font आप्शन के अन्दर कई विकल्प होते है -

font family 

Font size

Grow font

Shrink font

Bold

italic

underline

Strikethrough

Subscript

Superscript 

Text color

Text highlight color


Font family

फॉण्ट फॅमिली पर जब आप क्लिक करेंगे तो आपके सामने आपके कंप्यूटर में जितने भी फॉण्ट है वो सब खुल कर आ

जायेंगे वहा से आप किसी भी फॉण्ट पर क्लिक करके आसानी से फॉण्ट चेज कर सकते है.


Font size

फॉण्ट साइज़ पर क्लिक करके शब्द का आकार  बदल सकते है यहा पर आपको फॉण्ट का साइज़ देखने को मिलेगा .


Grow font 

ग्रो फॉण्ट का मतलब है की फॉण्ट के साइज़ का आकार बढ़ाना इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको पहले कोई शब्द या

पैराग्राफ को सेलेक्ट करना पड़ेगा, सेलेक्ट करने के बाद जब आप ग्रो फॉण्ट पर क्लिक करेंगे तो फॉण्ट का साइज़ बढता

हुआ दिखाई देगा .


Shrink font

श्रिंक फॉण्ट का यूज हम तब करते है जब हमें कोई पैराग्राफ या किसी शब्द को छोटा करना होता है.

इस कार्य को करने के लिए पैराग्राफ या शब्द को सेलेक्ट कर के श्रिंक फॉण्ट पर क्लिक करते है जितनी बार आप श्रिंक

फॉण्ट पर क्लिक करेंगे उतना ही फॉण्ट छोटा होता जायेगा.


इनपुट डिवाइस क्या है?-  

कंप्यूटर का इतिहास हिंदी में 

Bold

बोल्ड का इस्तेमाल करने के लिए लेटर (शब्द) को सेलेक्ट करते है उसके बाद बोल्ड पर क्लिक करते है है जिससे शब्द

मोटा दिखने लगता है .


Italic

इटैलिक पर क्लिक करके किसी पैराग्रफ या शब्द को तिरछा कर सकते है  उसके लिए भी सब को सेलेक्ट करके इटैलिक

पर क्लिक करते है या फिर शब्द लिखने से पहले ही इटैलिक पर क्लिक कर ले .


Underline

अंडरलाइन का मतलब है किसी सब्द के निचे लाइन देना अंडरलाइन पर क्लिक करके जो भी शब्द लिखेंगे उसके निचे

अंडरलाइन आएगा .


Strikethrough

स्ट्राइक थ्रो पर क्लिक करके किसी शब्द में स्ट्राइक थ्रो का इस्तेमाल कर सकते है जैसे - AnikshayGuru.Com


Subscript

सबस्क्रिप्ट का यूज ज्यादातर मैथ, विज्ञान में होता इस पर क्लिक करेंगे तो H2O जैसा की आप लोग जानते ही होंगे H2O

पानी का सूत्र है इसमें 2, H के निचे आ जाता है .


Superscript

सुपरस्क्रिप्ट का इस्तेमाल गणित में धात (होल स्कोयर) दिखाने के लिए होता है . जैसे - (A+B) का होल स्कोअर .


Text color

टेक्स्ट कलर पर क्लिक करके अछारो का रंग बदल सकते है जिससे शब्दों का कलर चेंज हो जाता है.


Text Highlight color

टेक्स्ट हाई लाइट करने के लियें सबसे पहले जहा तक टेक्स्ट को हाईलाइट करना है उन सभी को सेलेक्ट करते है उसके

बाद टेक्स्ट हाईलाइट पर क्लिक करते है यदि आपको कलर चेज करना है तो दिए कॉर्नर पर क्लिक करके कलर को बदल

सकते है .

वर्डपैड-क्या-है ? (What-is-WordPad ?)

3. Paragraph

Decrease indent

Increase indent

Start a list

line spacing

Align text left (ctrl+L)

Center (ctrl+E)

Align text right (ctrl+r)

Justify (ctrl+j)

Paragraph


Decrease indent-  

किसी भी शब्द को छोटा करने के लिए शब्द को सेलेक्ट करके Decrease indent पर बार बार टैप करके जितना आप

चाहे उतना छोटा कर सकते है.


Increase indent

किसी भी शब्द को बड़ा करने के लिए शब्द को सेलेक्ट करके Increase indent पर बार बार टैप करके जितना आप चाहे

तना बड़ा कर सकते है.


Start a list

इस आप्शन पर क्लिक करके आप सब हेडिंग तैयार कर सकते है जैसा की मैंने ऊपर पैराग्राफ के नीचे सब हेडिंग बनाया है.


line spacing

इस आप्शन पर क्लिक करके आप लाइन के बीच का जगह को कम ज्यादा कर सकते है .


Align text left (ctrl+L)

किसी भी पैराग्राफ को बाये तरफ से सुरू होने के इस आप्शन का यूज करते है अर्थात दाए तरफ मार्जिन छोड़ने के लिए,

इसका यूज कीबोर्ड से भी कर सकते है जिसकी शॉर्टकट की है कण्ट्रोल + यल.


Center (ctrl+E)

लाइन्स को बीचो बीच लाने के लिए इसका प्रोयोग करते है. पहले पूरे पैराग्राफ को सेलेक्ट कर ले उसके बाद कीबोर्ड से

कण्ट्रोल + E को दबाये.


Align text right (ctrl+r)

किसी भी लाइन्स को बाये तरफ से सुरू होने के इस आप्शन का यूज करते है इसका यूज कीबोर्ड से भी कर सकते है

जिसकी शॉर्टकट की है कण्ट्रोल + R.

Justify (ctrl+j)

इस आप्शन का यूज करके आप लाइन्स को बीच में कर सकते है इससे लाइन बाये और दाए दोनों तरफ बराबर का मार्जिन

छोडती है .

Paragraph

इस आप्शन पर क्लिक करेंगे तो आप के सामने एक विंडो ओपन होगी -

वर्डपैड-क्या-है ?


यहा से आप ओ सारी सेटिंग कर सकते है जो उपर अभी बताई गयी है .

4. Insert

Picture

Paint drawing

Date & time

Insert object


Picture

इस आप्शन पर क्लिक करके अपनी कंप्यूटर से कोई भी इमेज ला सकते है उसे एडिट कर सकते है .



Paint drawing

ये आप्शन एक सॉफ्टवेर का लिंक है इस पर क्लिक करके आप डायरेक्टली पेंट सॉफ्टवेर पर जा सकते है वहा पर बनी या

बनाई गयी इमेज को यहा पर ला सकते है.



Date & time

डेट एंड टाइम पर क्लिक करके अपने पेज पर डेट या टाइम आसानी से लगा सकते है .



Insert object

इस आप्शन पर क्लिक करके आप किसी भी सॉफ्टवेर का फाइल या फोटो अपने वर्डपैड पर ला सकते है.



5. Editing

Find

Replace

Select All


Find

Find option पर क्लिक करके पेज पर किसी भी शब्द को फाइंड कर सकते है. 


Replace

इस आप्शन क्लिक करके किसी शब्द को चेज कर सकते है जैसे आप इस पर क्लिक करते है तो आपके सामने एक विंडो

ओपन होगी जिसमे दो विकल्प दिए होंगे-

पहला Find what इस में आपको उस शब्द को लिखना है जिसे आपको बदलना है उसके बाद दूसरा आप्शन Replace

with इस में आप को वो लिखना है जो आप बदलना चाहते है. उसके बाद replace, replace all पर क्लिक करे .


Select All

इस आप्शन पर क्लिक करके आप पुरे पैराग्राफ , पूरे पेज को एक साथ सेलेक्ट कर सकते है इसका शॉर्टकट कण्ट्रोल+A है.

What is character in computer terms?

What are the component of a computer system?

ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है हिंदी में-

Post a Comment

और नया पुराने