What is MS Paint- माइक्रोसॉफ्ट पेंट क्या है और कैसे सीखे ?
आज के इस tutorialमें हम लोग यही जानेंगे की MS Paint क्या है और कैसे सीखे. मेरा नाम अनिक्षय कुमार और आप सभी का हमारे
इस site- https://anikshayguru.blogspot.com/ में स्वागत है, तो चलिए हम जानकारी लेते है की माइक्रोसॉफ्ट पेंट क्या है और कैसे सीखे-
तो पहले हम इस बात पर चर्चा करेंगे कि माइक्रोसॉफ्ट पेंट क्या है, तो दोस्तों माइक्रोसॉफ्ट पेंट एक सॉफ्टवेयर है,
जिस पर हम बेसिक ग्राफ़िक डिजाईन को सीखते है. ग्राफ़िक डिजाईन क्या है? अगर नही जानते है तो गूगल में सर्च करके,
या YouTube में सर्च करके ग्राफ़िक डिजाइनिंग के बारे में जानकारी पा सकते हो. तो हम इस आर्टिकल में जानेंगे माइक्रोसॉफ्ट पेंट क्या है, और कैसे सीखे,
नोटपैड क्या है इसे कैसे सीखे ?MS Paint सॉफ्टवेयर को अमेरिका की प्रसिद्ध कम्पनी माइक्रोसॉफ्ट ने बनाया है. इसलिए हम लोग इसे माइक्रोसॉफ्ट पेंट कहते है.
माइक्रोसॉफ्ट पेंट को कैसे सीखे -
माइक्रोसॉफ्ट पेंट को सीखना बहुत ही आसान है. माइक्रोसॉफ्ट पेंट को सीखने के लिए आपको कुछ भी नही करना है,
केवल इस आर्टिकल को ध्यान से पढना है. मै आप लोगो को इसके सभी छोटे-बड़े टूल्स के बारे में बताऊंगा, तो चलिए यहा से होती है
एक नई सुरुआत जिसमे, हम पेंट को सरलता पूर्वक चलाना सीखते है-
सबसे पहले हम माइक्रोसॉफ्ट पेंट को ओपन करना सीखते है-
माइक्रोसॉफ्ट पेंट को हम तीन तरीके से ओपन कर सकते है-
पहला तरीका-
यह है की आप स्टार्ट बटन पर क्लिक करे फिर उसके बाद Windows Accessories पर क्लिक करे तो वहा
पर आपको माइक्रोसॉफ्ट पेंट दिखेगा वहा से माइक्रोसॉफ्ट पेंट को खोल सकते है.
दूसरा तरीका-
आप अपने कंप्यूटर के किबोर्ड से जैसे ही विंडोज की और आर की (Windows + R) को प्रेस करेंगे,
तो एक बॉक्स खुलकर आयेगा जिसमे आपको MS Paint लिखकर इंटर कर देना है, इंटर करते ही वर्डपैड खुल जायेगा.
तीसरा तरीका-
सबसे आसान है इसमें आपको कंप्यूटर के सर्च बार में Paint लिखना है. लिखते ही आपके सामने MS Paint आ जायेगा
और वहा पर MS Paint पर क्लिक करके माइक्रोसॉफ्ट पेंट को ओपन कर सकते है. जैसे -
माइक्रोसॉफ्ट पेंट में तीन मेनू बार होते है, जो की इस प्रकार है -
१. फाइल
२. होम
३. व्यू
फाइल मेनू
फाइल मेनू पर क्लिक करेंगे तो आप के सामने ये सारे आप्शन खुल कर सामने आयेंगे-
- New
- Open
- Save
- Save As
- From Scanner Or Camera
- Send in email
- Set as desktop background
- Properties
- About Paint
- Exit
- New-
जब आप लोग पेंट को ओपन करते हो तब, आपके सामने होम मेनू खुलकर आती है, उसमे आपको सारे टूल
और एक पेज भी होता है, लेकिन अगर आपको एक दूसरा पेज चहिये होता है. तब आप न्यू आप्शन पर क्लिक करके एक नया पेज ले सकते है.
- Open-
जब आप कोई फाइल बना लेते है, और उसे सेव कर लेते है, और उस फाइल को बंद कर चुके होते है तब, उस फाइल को फिर
खोलने के लिए आपको ओपन पर क्लिक करके पहले से बनी फाइल को सेलेक्ट करके खोल सकते है.
- Save-
बनी हुयी फाइल को सेव करने के लिए इस आप्शन पर क्लिक करके फाइल का नाम लिख कर सेव कर सकते है.
- Save As-
पहले से सेव की गयी फाइल को फिर से किसी दूसरे फॉर्मेट, नाम से सेव करने के लिए सेव अस आप्शन का इस्तेमाल करते है.
- Print-
इस आप्शन पर क्लिक कर के फाइल को प्रिंट कर सकते है, प्रिंट आप्शन के अंदर तीन फंशन और भी होते है
जिनकी मदद से आप प्रिंट होने से पहले उसकी सारी सेटिंग कर सकते है.
- From Scanner or Camera-
इस आप्शन का यूज़ करके आप किसी कैमरा या किसी स्कैनर से कोई भी फाइल या डाटा अपने पेंट सॉफ्टवेर में ला सकते है.
- Send in email-
किसी को यदि फाइल भेजनी है, तब इस आप्शन को यूज़ करते है.
- Set as desktop background-
यदि आपने पेंट पर कोई ग्राफ़िक बनाते है और उसे अपने डेस्कटॉप पर बैकग्राउंड के रूप में रखना चाहते है, तब इस आप्शन का यूज़ करते है.
- Properties-
इस आप्शन से फाइल के बारे में जान सकते है, की उसका आकार, साइज़ क्या है.
- About Paint-
इस आप्शन से आप अपने माइक्रोसॉफ्ट पेंट के बारे में जान सकते है, की उसका वर्शन क्या है, अपडेट क्या है.
- Exit-
इस आप्शन पर क्लिक करके आप माइक्रोसॉफ्ट पेंट को बंद कर सकते है.
होम मेनू
होम मेनू के अंदर कई विकल्प है जिनके अंतर्गत कई टूल है. जो इस प्रकार है-
- Clipboard
- Image
- Tools
- Shape
- Colours
Clipboard-
cut-
किसी भी शब्द या फोटो या फाइल को एक स्थान से दुसरे स्थान पर ले जाने के लिए cut का इस्तेमाल करते है.
जैसे-ram एक शब्द है तो इसे कट करने के लिए सबसे पहले इसे सेलेक्ट करेगे उसके बाद कट आप्शन पर क्लिक करेंगे
राम शब्द वहा से कट चूका होगा, उसे जहा चाहे पेस्ट कर सकते है
copy
किसी भी शब्द या पैराग्राफ या फिर कोई भी चीज को जो एक जैसा ही है उसे हम कॉपी करके
कितनी भी बार दोहरा सकते है पेस्ट कर सकते है जबकि कट आप्शन से के फाइल एक बार ही पेस्ट होती है .
paste
किसी भी शब्द को जिसे हमने कॉपी या कट किया है उसे हम दो तरीके से पेस्ट कर सकते है. पहला है पेस्ट जिससे हम ने
जैसा कॉपी किया है वैसे ही पेस्ट होगा और दूसरे तरीके से जो की है पेस्ट स्पेशल.इससे हम पेस्ट करते वक्त थोरी चेंजेस ला सकते है
जैसे उसका फॉर्मेट चेंज करना, कलर चेंज करना आदि .
Image
select
इस आप्शन पर क्लिक करके पेंट में बने कोई चित्र को सेलेक्ट करते है, इसके अंदर डिलीट का भी आप्शन मिलता है, जिससे ऑब्जेक्ट को हटा सकते है.
- crop
इससे किसी भी पिक्चर को छाटते है. इसका यूज़ पेंट में बहुत कम होता है.
- resize
इस आप्शन से पेज को रीसाइज़ करते है.
- rotate
पेज को रोटेट, होरिजोंटल, वर्टीकल करते है.
Tools
pencil
माइक्रोसॉफ्ट पेंट में पेंसिल के द्वारा कुछ बनाना है, तो पेंसिल टूल को सेलेक्ट करते है.
- fill with colour
इस आप्शन को सेलेक्ट करके किसी भी शेप के अंदर कलर फिल कर सकते है.
- text
माइक्रोसॉफ्ट पेंट के अंदर टेक्स्ट लिखने के लिए इस आप्शन का यूज़ करते है.
- eraser
इस आप्शन से किसी भी शेप या टेक्स्ट को मिटा सकते है.
- colour picker
इस टूल की मदद से हम कोई कलर को चुन कर किसी भी शेप के अंदर फिल विथ कलर टूल की मदद से फील कर सकते है.
- magnifier
यह आप्शन एक प्रकार का ज़ूम टूल है, जिसकी मदद से हम पेज को ज़ूम कर सकते है.
माउस की राईट बटन से ज़ूम इन होता है और लेफ्ट बटन से ज़ूम आउट होता है.
Shape
brushes
यह भी एक ड्राइंग टूल है, इसकी मदद से की भी ड्राइंग बना सकते है.
- shapes
यहा पर आपको बहुत से शेप मिलते है, जिसका यूज़ कर सकते है.
- outline
यह से आप किसी शेप के बार्डर का रंग बदल सकते है.
- fill
इस आप्शन से किसी शेप में कलर भर सकते है.
Colours
size
इस आप्शन से किसी भी शेप की लाइन की मोटाई बड़ा सकते है.
- colours
यहा से आप कलर बदल सकते है.
- edit colour
इस आप्शन पर क्लिक करके आप कोई भी रंग को चुन सकते है.
- edit with paint 3D
यहा से आप पेंट के दुसरे वर्शन में जाकर एडिटिंग कर सकते है.
View Menu
व्यू मेनू में आपको सभी सेटिंग का आप्शन मिलता है.
जिसका जैसा नाम है उसका वैसा ही काम है.
यदि आपको सेटिंग आप्शन के बारे में जानना है तो आप मुझे कमेंट कर सकते है.