कंप्यूटर -परिचय (Introduction to computer)
कंप्यूटर शब्द की उत्पत्ति कंप्यूट शब्द से हुई है, जिसका अर्थ है गणना करना | अतः बोलचाल की भाषा में इसे एक कैलुलेटिंग डिवाइस माना जाता है, परन्तु आज इसकी परिभाषा ही बदल गयी है क्योकि अब इसका उपयोग सिर्फ गणना तक सिमित नही रहा, आज इसका उपयोग ग्राफिक्स, इन्टरनेट, म्युजिक आदि कई अन्य क्षेत्र में भी हो रहा है | अतः अब हम यह कह सकते है की यह एक इलेक्ट्रानिक डिवाइस है जो डाटा को एक्सेप्ट करता है और एक विस्तृत स्टेप - बाई - स्टेप प्रोसेसिंग के बाद उसे इन्फार्मेशन में बदलता है | जिसे हम आउटपुट कहते है | कंप्यूटर डाटा को एक्सेप्ट, स्टोर और उन्हें मैनिपुलेट करता है |
कंप्यूटर क्या है (What is computer)
Computer Definition- कंप्यूटर एक इलेक्ट्रानिक डिवाइस है जो किसी विषय - वस्तु के बारे में डाटा को बतौर इनपुट लेता है और उस पर जरुरी आपरेशन कर एक नियत आउटपुट प्रदान करता है |
कंप्यूटर के प्रकार (Types of Computer)
कंप्यूटर निम्न प्रकार के है-
(1) एनालॉग कंप्यूटर (Analog computer)
(२) डिजिटल कंप्यूटर (Digital computer)
(३) हाइब्रिड कंप्यूटर (Hybrid computer)
Analog computer-
एनालॉग कंप्यूटर में डाटा ट्रांसमिशन एक सीधी रेखा में होता है जिसे हम ट्रांसमिशन कहते है | जैसे - तापमान, पारे, दाब और अन्य भौतिक प्रवित्ति की सूचनाये इत्यादि |
Digital computer-
|
Digital computer |
डिजिटल कंप्यूटर वे कंप्यूटर होते है जो डिजिटल तकनीक का अनुसरण करते है | इनमे माइक्रोप्रोसेसर प्रयोग किया जाता है | जो एक सेकंड में करोडो निर्देशों को क्रियान्वित कर सकता है| इन्हें भी चार भागो में बाटा जाता है, जो निम्न प्रकार के है -
1- Micro computer
2- Mini computer
3- Mainframe computer
4- Super computer
1- Micro computer
माइक्रो कंप्यूटर सबसे छोटा कंप्यूटर होता है जिसमे ALU और CPU एक ही चिप में लगे होते है.
2- Mini computer
ये माइक्रो कंप्यूटर से अधिक क्षमतावान होते है और एक समय में कई प्रयोगकर्ताओ के उपयोग में आ सकते है, ये डाटा को आधिक तेजी से संसाधित करता है | इसका उपयोग हम आम लोग छोटे - छोटे कामो के लिए करते है |
3- Mainframe computer
मेनफ़्रेम कंप्यूटर अतिउच्च भण्डारण क्षमता वाले बहुत बड़े आकार के कंप्यूटर होते है, ये डाटा की बड़ी मात्रा को तेजी के साथ संसाधित करते है, इनका उपयोग बैंको, बड़ी कम्पनी एवं सरकारी विभागों में होता है |
4-Super computer
यह कंप्यूटर तेज गति एवं अत्यधिक क्षमता वाले होते है | इनका आकार काफी बड़ा होता है,पहला सुपर कंप्यूटर क्रे-1 वर्ष १९७६ में क्रे रिसर्च कम्पनी द्वारा विकशित किया गया था | भारत का पहला सुपर कंप्यूटर परम- १०००० है |
Hybrid computer-
इस प्रकार के कंप्यूटर में एनालॉग एवं डिजिटल कंप्यूटर दोनों के विशेषताओ का मिश्रण होता है | हाइब्रिड कंप्यूटर का सबसे अधिक उपयोग चिकित्सा के क्षेत्र में किया जाता है, जैसे - ECG मशीन
Input-
बहर से कोई भी चीज डाटा को कंप्यूटर के अंदर डालने को इनपुट कहते है, और जिसके माध्यम से इनपुट करते है उसे इनपुट डिवाइस कहते है जैसे -
Input devices- 1- keyboard
2- Mouse
3- scanner
Output-
कोई इन्फार्मेशन कंप्यूटर से बहर आने की प्रक्रिया को आउटपुट कहते है और जिनके द्वारा डाटा बहर आता है उसे हम आउटपुट डिवाइस कहते है जैसे -
Output devices- 1- Monitor
2- speaker
3- printer
Data-
बिना अर्थ वाले शब्दों को, जिनका कोई नाम, पहचान न हो उसे हम डाटा के नाम से जानते है |