how to create a website in blogger/blog kaise banaye 2021 free me
Blog meaning/How to create blog for free in Hindi
जब हम कुछ भी गूगल पर लिख कर सर्च करते है! तो गूगल हमें उससे सम्बंधित बहुत सारे विडियो और वेबसाइट दिखता है! जब हम किसी वेबसाइट पर क्लिक करते है!तो उसके अन्दर हिंदी या इंग्लिश या किसी भी भाषा में कुछ सूचना(Information) होती है! (how to create a website in blogger/blog kaise banaye 2021)! वो कीवर्ड, जो आपने गूगल पर सर्च किया है. उससे रिलेटेड जानकारी लिखा हुआ होता है.
Blog examples
मान लो आपने गूगल में सर्च किया ब्लॉग क्या है(What is blog)?, तो गूगल में आपको बहुत सारी वेबसाइट दिखेंगी. जिसमे उनका टाइटल होगा, कि ब्लॉग क्या है? या ब्लॉग से सम्बंधित अन्य टाइटल भी हो सकते है.
तो मान लो की मेरी वेबसाइट आपको दिखी जिसका टाइटल है. ब्लॉग क्या है? उस पर आपने क्लिक किया तो आप डायरेक्ट मेरे वेबसाइट पर पहुच जायेंगे! और वहा पर आपको बताया जायेगा कि ब्लॉग क्या है? या ब्लॉग कैसे बनाते है?
तो आप जो इस समय पढ़ रहे हो यह एक आर्टिकल है. ब्लॉग कहते है वेबसाइट को जिस आप पोस्ट या आर्टिकल लिख कर डालते हो! जैसे कि मैंने यह आर्टिकल लिखा तो यह मेरा पोस्ट(आर्टिकल) है! इसे मै किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट जिसे मैंने बनायीं है! उस पर इस आर्टिकल को डाल सकता हू. जिससे कि जब कोई यह सर्च करेगा कि ब्लॉग क्या है? तो उसे मेरा भी आर्टिकल दिखेगा, जहा से वो जानकारी पा सकता है! और मै वहा से Google ads की मदद से या Affiliate marketing करके पैसा आसानी से कमा सकता हू.
इन्टरनेट पर कोई भी जानकारी शब्द, चित्र या लिखकर किसी ब्लॉग पर शेयर करने को ब्लॉगिंग कहते है! और जो जानकारी शेयर करता है. उसे ब्लॉगर कहते है. ब्लॉगिंग के कई प्लेटफोर्म है. जैसे-
WordPress
blogger
CMS Hub
Squarespace
Weebly
Craft CMS
Contently
Joomla
Drupal
Tumblr
how to create a website in blogger
वर्डप्रेस सबसे अच्छा प्लेटफोर्म है! इस पर कार्य करने के लिए, आर्टिकल, ब्लॉग बनाने के लिए आपको होस्टिंग और डोमेन की जरुरत होती है! जिसे की खरीदना पड़ता है! परन्तु हम यहां फ्री में बिना एक रुपया लगाये, ब्लॉग बनाना बताएँगे how to create a website in blogger.
ब्लॉगर प्लेटफार्म गूगल के द्वारा दिया गया फ्री ब्लॉगिंग प्लेटफार्म है! जिस पर आपको फ्री लाइफटाइम होस्टिंग और एक सबडोमेन नाम मिलता है! जो कि beginner के लिए बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है.
आपको यदि ब्लॉगिंग के बारे में ज्यादा जानकारी है, तो आप वर्डप्रेस को चुन सकते है! नही तो आप के लिए ब्लॉग को सुरू करने के लिए ब्लॉगर प्लेटफार्म सबसे अच्छा है.
आप पहले ब्लॉगर से सुरू कीजिये और जब पैसा कमाने लग जाना! तो वर्डप्रेस पर भी होस्टिंग और डोमेन खरीद कर एक ब्लॉग वहा पर भी बना लेना! आने वाले आर्टिकल में मै आपको बताऊंगा कि वर्डप्रेस पर वेबसाइट कैसे बनाते है.
तो आज हम ब्लॉगर पर वेबसाइट कैसे बनाते है (how to create a website in blogger)!, यही जानेंगे. ब्लॉग बनाने के लिए आपको निम्न चरणों को अनुसरण करना होगा. चलिए सुरु करते है-
आपके पास एक Gmail Account होना चाहिए, जोकि सभी के पास होगा ही. नही है तो बना ले.
अब आप Google.com या किसी भी ब्राउज़र में जा के, Blogger.com सर्च बार में टाइप करे और इंटर प्रेस करे! यदि आप मोबाइल से ब्लॉग बनाना चाहते है. तो भी आपको ऐसा ही करना है.
उसके बाद आपके सामने ब्लॉगर प्लेटफार्म का सबसे पहला विंडो इस प्रकार खुल कर आयेगा-
यहा पर आपको Create Your blog पर क्लिक करना है ! क्लिक कटे ही आपके सामने ये विंडो ओपन होगी-
यहा पर आपको जिस Gmail Account से ब्लॉग बनाना चाहते है. उस पर क्लिक करे! क्लिक करने के बाद ब्लॉगर पर आपका अकाउंट बन जायेगा! और एक ऐसा बॉक्स खुलेगा-
यहा पर आपको अपने ब्लॉग का नाम(टाइटल) लिखना है! जो आप रखना चाहते है. ब्लॉग का टाइटल अपने ब्लॉग के आर्टिकल से मिलता-जुलता रखना चाहिए! टाइटल लिखने के बाद Next बटन पर क्लिक कर देना है, जिसके बाद ये बॉक्स आपके सामने आ जायेगा-
यहा पर आपको अपने ब्लॉग का नाम अर्थात वेबसाइट का यूआरएल नाम लिखना है! जैसे की मेरी वेबसाइट का नाम Anikshayguru है. नाम लिखने के बाद Next पर क्लिक करे, उसके बाद-