माइक्रोसॉफ्ट वर्ड शॉर्टकट की क्या है?

माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में कुछ कार्य को हम अपने कीबोर्ड के बटन के माध्यम से बड़े आसानी से कर सकते है | जो कार्य को हम माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में माउस की अपेक्षा कीबोर्ड से अधिक शीघ्र करते है, उसे ही माइक्रोसॉफ्ट वर्ड शॉर्टकट की कहा जाता है | आज के इस आर्टिकल में आप लोग इन्ही के बारे में जानेंगे |

माइक्रोसॉफ्ट वर्ड क्या है (What is MS Word Basic knowledge)


Changing cell height and width माइक्रोसॉफ्ट वर्ड

माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में टेबल की बहुत बड़ी बिशेषता है | एक सेल टेबल की सबसे छोटी लेकिन महत्पूर्ण हिस्सा होता है |  जो टेबल में वैल्यू इन्सर्ट करने ले लिए इस्तेमाल होता है |  एक सेल रो और कालम से बना होता है |  जिसमे रो की हाइट एवं कालम की विड्थ सेल की साइज़ निर्धारित करती है |  जिसे हम निम्न तरीके से परिवर्तित कर सकते है |

Inserting and delete rows/culumns माइक्रोसॉफ्ट वर्ड

टेबल में रो एवं कालम अपनी आवश्यकतानुसार इन्सर्ट एवं डिलीट कर सकते है |  माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में टेबल के रो और कालम को जोड़ने या घटाने के लिए कई टूल उपलब्ध है |

Border and shading माइक्रोसॉफ्ट वर्ड

बॉर्डर माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में किसी ऑब्जेक्ट को जैसे- टेबल, टेक्स्ट, पैराग्राफ, पिक्चर को बॉर्डर प्रदान करता है | जबकि शेडिंग डॉक्यूमेंट में किसी ऑब्जेक्ट की शेडिंग अथवा कलर निर्धारित करता है |

Some Important माइक्रोसॉफ्ट वर्ड Shortcut keys-

Text selection माइक्रोसॉफ्ट वर्ड शॉर्टकट की

ShortcutsTask
Shift+Right Arrowबाये से दाए की ओर सिलेक्शन करने के लिए
Shift+Left Arrowदाए से बाये की ओर
Shift+Top Arrowनीचे से ऊपर की लाइन को सेलेक्ट करने के लिए
Shift+Down Arrowऊपर से नीचे की लाइन को सेलेक्ट करती है.
Shift+Homeएक लाइन को बाये की ओर पूरा सेलेक्ट करने के लिए
Shift+Endबाये से दाए की ओर पूरी लाइन को सेलेक्ट करती है.
ctrl+shift+homeयह शूरू से लेकर माउस के कर्सर तक पूरे कंटेंट को सेलेक्ट करती है |
ctrl+shift+endमाउस के कर्सर से लेकर अंत तक पूरा सिलेक्शन करने के लिए यूज़ होता है |

Cut, Copy and Paste

ShortcutsTask
ctrl+xसेलेक्ट किये गए वर्ड को कट करने के लिए.
ctrl+cशब्दों को कॉपी करने के लिए यूज़ करते है.
ctrl+vकट या कॉपी किये गये कंटेंट को पेस्ट करता है.

Bold, Italic and underline

ShostcutsTask
ctrl+Dफॉण्ट सेटिंग बॉक्स खोलने के लिए
ctrl+Bसेलेक्ट किये गये शब्द को बोल्ड करने के लिए
ctrl+Iशब्द को इटैलिक करने की शॉर्टकट की
ctrl+Uवर्ड के नीचे लाइन, अंडरलाइन के लिए
ctrl+ ] or  ctrl+shift+>सेलेक्ट शब्द के फॉण्ट साइज़ को बढ़ाने के लिए
ctrl+[ or  ctrl+shift+<शब्द के साइज़ को छोटा करने हेतू
ctrl+ =सेलेक्ट शब्द को सबस्क्रिप्ट में परिवर्तन के लिए
ctrl+shift+ +शब्द को सुपरस्क्रिप में बदलने के लिए

Alignment of text माइक्रोसॉफ्ट वर्ड शॉर्टकट की

ShortcutsTask
ctrl+Lसिलेक्टेड शब्द को लेफ्ट अलाइन करने के लिए
ctrl=Rराईट अलाइन करने हेतू
ctrl+Eसेण्टर अलाइन करने के लिए
ctrl+Jशब्द को Justifies करने के लिए

Post a Comment

और नया पुराने